फरीदाबाद: बल्लभगढ में 4 महीने पहले दूध लेने जा रही महिला की गोली मारकर हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. कातिल आरोपी महिला की पुत्रवधु का भाई और उसके दोस्त ही निकले.
असल में मृतक महिला के बेटे ने लव मैरिज की थी, जिसके बाद मृतक महिला अपनी पुत्रवधु को परेशान करने लगी. इसी बात से तंग आकर पुत्रवधु ने अपने भाई को सारी बात बताई, जिस पर भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन की सास को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने मामले का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मृतक महिला की पुत्रवधु अभी फरार बताई जा रही है.
आपको बता दें कि बल्लभगढ़ में करीब 4 महीने पहले घर से दूध लेने निकली तेल व्यापारी की पत्नी शकुंतला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले की थी.
बहु ने भाई से कराई सास की हत्या असल में मृतक महिला शकुंतला का नीरज एक ही बेटा था, जिसने पड़ोस के गांव में रहने वाली एक युवती से लव मैरिज कर ली और अपने परिवार के साथ रहने लगा, लेकिन मृतक महिला को यह लव मैरिज रास नहीं आई और उसने अपने बेटे की पत्नी को तंग करना शुरू कर दिया. सास की आए दिन की तू-तू मैं-मैं से परेशान होकर उसकी पुत्रवधु ने अपने भाई को सारी आपबीती बताई, जिसके बाद भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शकुंतला को उस समय गोली मार दी जब वह सुबह के समय दूध लेने के लिए जा रही थी.