हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबादः पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्त में चेन स्नैचिंग गिरोह - Police caught

फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े पंकज, विनोद और मतना वो चेन स्नैचर हैं जिन्होंने पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में चेन स्नैचिंग का आतंक फैला रखा था.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 30, 2019, 4:25 PM IST

फरीदाबाद:पुलिस ने एक चेन स्नैचर गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह ने फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर में आतंक फैला रखा था. पुलिस ने गिरोह के तीन चैन स्नैचरों को पकड़ा है. ये महंगी गाड़ियों का शौक पूरा करने के लिए चेन स्नैचिंग करते थे.

क्लिक कर देखें वीडियो

महंगे शौक पूरा करने के लिए बने चेन स्नैचर
फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े पंकज, विनोद और मतना वो चैन स्नैचर हैं जिन्होंने पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में चेन स्नैचिंग का आतंक फैला रखा था. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने दिल्ली-एनसीआर में कई चेन स्नेचिंग की वारदातें की हैं. अकेले फरीदाबाद में ये लोग लगभग एक दर्जन लोगों की चेन खींच चुके हैं.

ये भी पढ़ें-स्पेशल: 1200 किलोमीटर दूर शिरड़ी से आई गाय को नया जीवन देगा झज्जर का गोकुल धाम!

8 सोने की चेन बरामद
पुलिस को मिले इनपुट के तहत नाकाबंदी करके इस गिरोह को पकड़ा गया है. इनके पास से पुलिस को 8 सोने की चेन और 25 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं. इसके अलावा एक बाइक और एक गाड़ी भी पुलिस ने इनसे जब्त की है. पुलिस के मुताबिक वो इन तीनों की निशानदेही पर जल्द उन लोगों तक भी पहुंच जाएगी जिनको ये चोरी का सामान बेचा करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details