फरीदाबाद:पुलिस ने एक चेन स्नैचर गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह ने फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर में आतंक फैला रखा था. पुलिस ने गिरोह के तीन चैन स्नैचरों को पकड़ा है. ये महंगी गाड़ियों का शौक पूरा करने के लिए चेन स्नैचिंग करते थे.
महंगे शौक पूरा करने के लिए बने चेन स्नैचर
फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े पंकज, विनोद और मतना वो चैन स्नैचर हैं जिन्होंने पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में चेन स्नैचिंग का आतंक फैला रखा था. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने दिल्ली-एनसीआर में कई चेन स्नेचिंग की वारदातें की हैं. अकेले फरीदाबाद में ये लोग लगभग एक दर्जन लोगों की चेन खींच चुके हैं.