फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद में अवैध शराब बरामद हुई है. वहीं अवैध शराब (Illegal liquor in Faridabad) के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के निर्देश के तहत कार्रवाई की गई है. एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने आरोपियों के घर पर छापा मारकर अवैध शराब बरामद की है. बता दें कि जून 2022 में ठेका खत्म होने के बाद ठेका मालिक ने अपने घर पर शराब की खेप इक्कठी कर रखी थी. एनआईटी थाने की टीम ने 30 पेटी अंग्रेजी शराब, 10 पेटी बीयर व 40 केन बीयर सहित ठेका मालिक और सहायक को पकड़ा गया.
बीती शनिवार की शाम फरीदाबाद में पुलिस की रेड (Police raid in Faridabad) सामने आई. पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी कर्मबीर के घर में शराब की खेप है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया. इसके बाद आरोपी के घर में तलाशी ली गई. जहां पुलिस को भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद हुई. आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 30 पेटी, 10 पेटी बीयर और 40 कैन बरामद की गई.