फरीदाबादःक्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने जहरीली शराब (faridabad police fake liquor) बनाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को काबू किया है. आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू पलवल जिले के गांव धतिर का रहने वाला है. 2020 में आरोपी अपने साथी अजीत जो मिन्डकोला का रहने वाला है उसके साथ मिलकर अपने गांव धतीर के खेतों मे बनी डेयरी पर नकली शराब बनाता था. ये लोग नकली जहरीली शराब (Poisonous Liquor ) को फरीदाबाद के गांव नरियाला और पन्हैडा के ठेकेदारों और सेल्समैनों के साथ मिलीभगत करके सस्ते रेटों में ठेके पर बेच देते थे.
उस नकली जहरीली शराब को पीने के कारण वर्ष 2020 में फरीदाबाद में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और कई गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुये थे. जिस पर आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चार मामले दर्ज किये गये थे जिसमें दो सदर थाना और दो थाना छायंसा में दर्ज किए गए थे. इसके बाद से ही आरोपी जितेंद्र फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था.