फरीदाबाद: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 आगस्त को हरियाणा और पंजाब के दौरे पर (PM Modi Haryana visit) रहेंगे. अपने हरियाणा दौरे के दौरान प्रधानमंत्री फरिदाबाद जाएंगे. जहां पर वे देश के सबसे बड़े निजी अस्पताल अमृता का शुभारंभ (PM Modi will inaugurate Amrita hospital) करेंगे. इसके लिए फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है, केंद्रीय ऐजेंसियों ने भी कमान संभाल ली है.
इसके साथ-साथ सड़कों पर भी पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है, जो 24 से पहले पूरा कर दिया जाएगा. साथ ही पूरे शहर को साफ करने के लिए शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं. अमृता अस्पताल के प्रांगण में तीन हेलीपैड का निर्माण किया गया (Amrita hospital in Faridabad) है. इसके साथ जर्मन हैंगर तकनीक के साथ विशेष तरीके का पंडाल बनाया गया है, जो वातानुकूल होगा और साथ-साथ वाटरप्रूफ भी रहेगा. इसके अलावा आठ फर्स्ट एड साइट बनाई गई हैं और सभी आने वाले लोगों की एंट्री एक विशेष पास के द्वारा की जाएगी.