फरीदाबाद: शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के समक्ष सर्व समाज के लोगों ने निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्य रूप से फरीदाबाद के अधिवक्ताओं ने भाग लिया. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि निकिता के हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.
प्रदर्शनकर्ताओं ने कहा कि अगर न्याय मिलने में देर हो तो वो न्याय नहीं होता है. इसीलिए प्रशासन के पास सीसीटीवी फुटेज है. जिसमें हत्यारा साफ-साफ हत्या करते हुए दिखाई दे रहा है. प्रशासन को और क्या सबूत चाहिए. इसीलिए निकिता के हत्यारों को सिर्फ और सिर्फ फांसी दी जाए.