हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन, आरोपी को फांसी की मांग - फरीदाबाद निकिता हत्या

फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड को लेकर लगातार लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. लोगों की मांग है कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए.

People protest against Nikita murder case in faridabad
फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Oct 30, 2020, 2:04 PM IST

फरीदाबाद: शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के समक्ष सर्व समाज के लोगों ने निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्य रूप से फरीदाबाद के अधिवक्ताओं ने भाग लिया. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि निकिता के हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.

प्रदर्शनकर्ताओं ने कहा कि अगर न्याय मिलने में देर हो तो वो न्याय नहीं होता है. इसीलिए प्रशासन के पास सीसीटीवी फुटेज है. जिसमें हत्यारा साफ-साफ हत्या करते हुए दिखाई दे रहा है. प्रशासन को और क्या सबूत चाहिए. इसीलिए निकिता के हत्यारों को सिर्फ और सिर्फ फांसी दी जाए.

फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन

बता दें कि, फरीदाबाद में निकिता को न्याय दिलाने के लिए लगातार लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सभी लोगों की मांग है कि निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. लोगों का कहना है कि जिस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. उसका अंजाम फांसी ही होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:गठबंधन सरकार से नाराज कर्मचारी वर्ग, खिलाफ में मतदान का किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details