हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में हुआ बीजेपी का पन्ना प्रमुख सम्मेलन, 'कश्मीर से धारा 370 हटाने का वादा' - फरीदाबाद

जिले में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन के तहत पन्ना प्रमुख घर-घर जाकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएगा.

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचे दिग्गज

By

Published : Apr 14, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Apr 14, 2019, 11:27 AM IST

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. पार्टियां चुनाव की रणनीति बनाने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने तिगांव में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें हरियाणा सरकार में मंत्री कविता जैन और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर मौजूद रहे.

विपक्ष के पास नहीं कोई चेहरा
पन्ना प्रमुख सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि भारत के लोग नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियों के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है. क्योंकि विपक्षी पार्टियों ने महागठबंधन किया हुआ है. विपक्षी पार्टियों को नहीं मालूम कि उनकी ओर से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

बीजेपी ने किया वादा
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो धारा 370 और 35A को हटाने का वादा करती हो. लेकिन बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसने ये वादा किया है.

पन्ना प्रमुख बीजेपी के पक्ष में बनाएगा माहौल
वहीं इस दौरान कविता जैन ने कहा कि पन्ना प्रमुख का काम लोगों तक पहुंचने का होगा. मतदाता पन्ने पर 60 मतदाता होते हैं. पन्ना प्रमुख उन मतदाताओं से संपर्क करेगा और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी अच्छा काम करते हुए देश को ऊंचाइयों पर ले जा रही है. चाहे विकास का मुद्दा हो, चाहे सुरक्षा का मुद्दा हो या फिर आर्थिक नीति का मुद्दा हो. सभी क्षेत्र में बीजेपी अच्छा काम कर रही हैं.

Last Updated : Apr 14, 2019, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details