फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पवन है जो फरीदाबाद का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस थाना डबुआ एरिया में गश्त कर रही थी. उसी दौरान गुप्त सूत्रों से गाड़ी में अवैध शराब भरकर गुड़गांव से फरीदाबाद आने की सूचना मिली.
फरीबादबाद में 105 पेटी अंग्रेजी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, ठेकेदार की तलाश - faridabad latest news
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने अवैध रूप से सप्लाई हो रही 105 पेटी अंग्रेजी शराब (Illegal liquor recovered in Faridabad) बरामद की है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी समेत शराब को जब्त कर लिया है. आरोपी को सैनिक कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.
![फरीबादबाद में 105 पेटी अंग्रेजी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, ठेकेदार की तलाश Illegal liquor recovered in Faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15897741-thumbnail-3x2-faridabad.jpg)
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सैनिक कॉलोनी के पास नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की. कुछ समय पश्चात आरोपी गाड़ी लेकर उधर आया जिसने पुलिस पार्टी को देख कर गाड़ी को पहले ही रोक दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी में रखी अवैध शराब सहित पिकअप को कब्जे में ले लिया. गाड़ी में अंग्रेजी शराब की 105 पेटी बरामद की गई है.
अवैध शराब को पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस थाना डबरा में आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिसके पश्चात आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी चालक पवन को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और गुड़गांव के मांडी बॉर्डर से शराब लेकर नीलम चौक पर जा रहा था. पुलिस ने उसे बीच में जब्त कर लिया. पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है. आरोपी को शराब सप्लाई करने वाले उसके साथी तथा ठेकेदार की धरपकड़ की जा रही है.