फरीदाबाद:पाली क्रेशर जोन में अचानक मकान के छत गिरने से तीन मजदूर गंभीर से घायल हो गए. जिनमें एक मजदूर की मौत हो गई. दो मजदूरों को काफी गंभीर चोट आई हैं. जिन्हें सिविल अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
मकान की छत गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल और एक मजदूर की मौत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. तीनों मजदूर दुर्घटना के समय खाना बना रहे थे. चश्मदीदों के मुताबिक घटना के समय मकान में 3 मजदूर खाना बना रहे थे कि तभी अचानक जोर का धमाका हुआ और छत नीचे आ गिरी जिसमें तीनों दब गए.
आनन-फानन में सभी को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी और 2 को काफी गंभीर चोट आई जिन्हें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया. घायलों की पहचान बिजेन्द्र, और मुकेश के रूप में हुई है और मृतक की पहचान कैलाश के रूप में हुई है तीनों ऐटा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
फरीदाबाद के पाली क्रेशर जोन इलाके में मकान की छत गिर जाने से 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. तीनों मजदूर क्रेशर जोन में मशीन चलाने का काम करते थे पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार का DNA ब्राह्मण विरोधी है- सुरजेवाला