हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

RTI का जवाब ना देने पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर को नोटिस - ज्वाइंट कमिश्नर

स्टेट इनफॉर्मेशन कमीशन ने नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिया कि अपीलकर्ता को 18 जून 2019 तक सभी जानकारी लिखित में दी जाए. साथ में निगम अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया गया कि 8 अगस्त 2019 को अगली सुनवाई में सुबह 10:30 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर हाजिर हों.

RTI का जवाब ना देने पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर को नोटिस

By

Published : May 25, 2019, 9:32 PM IST

Updated : May 25, 2019, 9:49 PM IST

फरीदाबाद: आरटीआई का समय पर जवाब ना देने पर फरीदाबाद नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर और संबंधित अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. स्टेट इनफॉर्मेशन कमीशन आफ हरियाणा (चंडीगढ़) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इसके लिए निर्धारित समय में जवाब मांगा है. जवाब देने के लिए अधिकारी को खुद हियरिंग के लिए चंडीगढ़ आने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पाराशर ने एक खाली प्लॉट पर नगर निगम की ओर से कंप्लीशन देने के मामले में आरटीआई लगाई थी. लेकिन मामले में कोई जानकारी नहीं मिली. पाराशर ने आरोप लगाया था कि नगर निगम के अधिकारियों ने प्लॉट पर बिल्डिंग बनने से पहले ही कंप्लीशन दे दिया था.

RTI का जवाब ना देने पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर को नोटिस, क्लिक कर देखें वीडियो.

अब मामले में स्टेट इनफॉर्मेशन कमीशन ने नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिया कि अपीलकर्ता को 18 जून 2019 तक सभी जानकारी लिखित में दी जाए. साथ में निगम अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया गया कि 8 अगस्त 2019 को अगली सुनवाई पर सुबह 10:30 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर हाजिर हों. स्टेट इनफॉर्मेशन कमीशन ये भी ये भी हिदायत दी कि आप शो कॉज नोटिस का जवाब दें और अगर इस बार भी कोई लापरवाही की, तो आगे कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा.


Last Updated : May 25, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details