फरीदाबाद:शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने का जिम्मा संभाल रही ईकोग्रीन कंपनी के काम से नगर निगम संतुष्ट नहीं है. जिसके चलते नगर निगम ने कंपनी के 10 करोड़ के भुगतान पर रोक लगा दी है.
फरीदाबाद: ईकोग्रीन कंपनी के काम से असंतुष्ट नगर निगम, जारी किया 45 दिन का नोटिस - जारी किया नोटिस
नगर निगम फरीदाबाद ने ईकोग्रीन कंपनी के काम से नाखुश होकर उसे 45 दिन का नोटिस दिया है. ऐसे में डिप्टी मेयर मनमोहन का क्या कुछ कहना है इस पर बातचीत की हमारे संवाददाता ने.
ईकोग्रीन कंपनी को जारी किया नोटिस
भुगतान जारी करने के लिए कंपनी को उसके काम में सुधार करने के लिए 45 दिन का नोटिस भी जारी किया है. अगर तय समय में ईकोग्रीन कंपनी ऐसा नहीं कर पाती है तो उसके साथ नगर निगम ने जो करार किया है वह खत्म हो जाएगा.