हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद की सब्जी मंडी में रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक मिलेंगी सब्जियां - Faridabad vegetable markets

फरीदाबाद के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि कोरोना के कहर को देखते हुए सेक्टर 16 की सब्जी मंडी को पिछले 4 दिनों से बंद किया हुआ है. वहीं अब बुधवार रात से सेक्टर 16 की सब्जी मंडी को नए नियमों के साथ खोला जा रहा है.

New rules apply in Faridabad vegetable markets
फरीदाबाद की सब्जी मंडी में रात 9:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक मिलेंगी सब्जी

By

Published : May 20, 2020, 5:16 PM IST

फरीदाबाद: जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए सेक्टर 16 की सब्जी मंडी को पिछले 4 दिनों से बंद किया हुआ है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब सेक्टर 16 की सब्जी मंडी को बुधवार रात से खोला जा रहा है. बता दें कि फरीदाबाद में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए फरीदाबाद की सब्जी मंडियों में सब्जी और फल की बिक्री के लिए कुछ नए नियम लागू किए गए हैं.

बता दें कि फरीदाबाद की सब्जी मंडियों में नए नियम के अनुसार अब रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक सब्जी मंडी लगेगी. जिसमें केवल सब्जियों की बिक्री की जाएगी. वहीं सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक सब्जी मंडियों में केवल फल की बिक्री की जाएगी. बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में भीड़ को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है.

फरीदाबाद की सब्जी मंडी में रात 9:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक मिलेंगी सब्जी

बता दें कि फरीदाबाद में कोरोना के कहर तो देखते हुए पिछले 4 दिन से सेक्टर 16 की सब्जी मंडी को बंद किया गया था. बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिनों में सब्जी मंडी को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है. वहीं डबुआ सब्जी मंडी में करीब 200 पल्लेदारों और मुनीम के रैपिड टेस्ट किए गए है. जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं सेक्टर 16 की मंडी में 95 टेस्ट हुए हैं. जिनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन 4.0: हरियाणा में अब कोई रेड जोन नहीं, सभी कमर्शियल गतिविधियों को मंजूरी

बता दें कि फरीदाबाद की सब्जी मंडियों में नए नियमों लागू करने के बाद बुधवार की देर रात से खोला जा रहा है. बताया जा रहा है कि सब्जी मंडियों में भीड़ को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details