हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में गड्ढा युक्त सड़क को भरने का काम कर रही पुलिस, सो रहा नगर निगम

फरीदाबाद में खराब सड़कें होने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि नगर निगम की लापरवाही (Municipal Corporation in Faridabad) अब लोगों को भुगतनी पड़ रही है. नगर निगम के काम को अब पुलिस अधिकारियों ने अपने जिम्मे ले लिया है. गड्ढे को भरने का काम अब ये अधिकारी करने में लगे हुए हैं.

careless Municipal Corporation in Faridabad
फरीदाबाद में नगर निगम की लापरवाही

By

Published : Sep 25, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 1:11 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के विभिन्न हिस्सों भारी बारिश (Heavy Rain in Haryana) के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फरीदाबाद में नगर निगम की लापरवाही (Municipal Corporation in Faridabad ) का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जगह-जगह बने गड्ढे से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को कहना है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही का अड्डा नगर निगम बन चुका है. नगर निगम सड़कों पर बने गड्ढे की भराई तक नहीं करा पा रहा है.

लोगों का कहना है कि बीते दो दिन से शहर में हो रही मूसलाधारबारिश से जलभराव ( waterlogging in faridabad) हो गया है. जलभराव होने के कारण (cause to waterlogging) शहर की सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं. फरीदाबाद में जलभराव (Faridabad rain waterlogging) से पूरे शहर में हाहाकार मचा है. लेकिन नगर निगम अभी तक सो रहा है. लोगों का कहना है कि आलम यह है कि NHAI अधिकारी भी अब गड्ढे भरने में लगे हुए हैं. डीसी, डीसीपी समेत अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी फील्ड में उतरकर समस्या का हल निकालने में लगे हैं. शुक्रवार को डीसी ने शहर के कई हिस्सों का दौरा किया लेकिन नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारी कहीं नजर नहीं आए. अब NHAI अधिकारी भी अब गड्ढे भरने में लगे हुए हैं.

फरीदाबाद में नगर निगम की लापरवाही


शहरवािसयों का कहना है कि लोग निगम को प्रॉपर्टी टैक्स, विकास शुल्क समेत तमाम टैक्स अदा करते हैं. बदले में शहरवासियों को मिलता है जलभराव और गड्ढा युक्त सड़कें. लोगों का कहना है कि शहर की वीआईपी सड़क कही जाने वाली सेक्टर डीसी आवास वाली रोड पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि समझ नहीं आ रहा गड्ढे में सड़क बनी है या फिर पूरी सड़क ही गड्ढे बन गया है. जो काम नगर निगम को करना चाहिए अब वह पुलिस कर रही है.

फरीदाबाद में गड्ढा युक्त सड़क

बीते दिनों ऐसा ही नजारा देखने को मिला. चौकी में तैनात पुलिसकर्मी गड्ढों को भरने में लगे रहे जिससे इसकी वजह से किसी की जान न जाए. सेक्टर-15 वाली रोड वीआईपी रोड मानी जाती है. इस रोड पर ही डिवीजनल कमिश्नर से लेकर डीसी और अन्य न्यायिक अधिकारियों के आवास हैं. यह सड़क वर्षों से टूटी पड़ी है, लेकिन न तो इसकी मेंटिनेंस कराई जा रही है और न ही गड्ढों को भरवाया जा रहा है. बारिश ने इसकी हालत और खराब कर दी है.

यह भी पढ़ें-Heavy Rain in Hisar: बारिश से हिसार की सड़कें बनी तालाब, जगह-जगह डूबी गाड़ियां

Last Updated : Sep 25, 2022, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details