फरीदाबाद: हरियाणा के विभिन्न हिस्सों भारी बारिश (Heavy Rain in Haryana) के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फरीदाबाद में नगर निगम की लापरवाही (Municipal Corporation in Faridabad ) का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जगह-जगह बने गड्ढे से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को कहना है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही का अड्डा नगर निगम बन चुका है. नगर निगम सड़कों पर बने गड्ढे की भराई तक नहीं करा पा रहा है.
लोगों का कहना है कि बीते दो दिन से शहर में हो रही मूसलाधारबारिश से जलभराव ( waterlogging in faridabad) हो गया है. जलभराव होने के कारण (cause to waterlogging) शहर की सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं. फरीदाबाद में जलभराव (Faridabad rain waterlogging) से पूरे शहर में हाहाकार मचा है. लेकिन नगर निगम अभी तक सो रहा है. लोगों का कहना है कि आलम यह है कि NHAI अधिकारी भी अब गड्ढे भरने में लगे हुए हैं. डीसी, डीसीपी समेत अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी फील्ड में उतरकर समस्या का हल निकालने में लगे हैं. शुक्रवार को डीसी ने शहर के कई हिस्सों का दौरा किया लेकिन नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारी कहीं नजर नहीं आए. अब NHAI अधिकारी भी अब गड्ढे भरने में लगे हुए हैं.