फरीदाबाद:जिले में नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर बीके चौक पर प्रदर्शन किया और हाथों में काले झंडे लेकर सीएम खट्टर के खिलाफ नारेबाजी की.
'सरकार ने नहीं पूरा किया एक भी वादा'
कर्मचारी नेता ने कहा की जब 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ वादा किया था कि कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. लेकिन सरकार ने आज तक कर्मचारियों की एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि चाहे कर्मचारियों को 'समान काम समान वेतन' देने की बात हो या फिर विभागों में 'कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की बात हो या फिर दूसरी मांगे हो, सरकार ने किसी भी मांग को पूरा नहीं किया है.