हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में जादू टोने के चक्कर में मां ने की बेटी की हत्या - मां ने बेटी को मारा फरीदाबाद

तांत्रिक विद्या की प्राप्ति के लिए एक कलयुगी मां ने अपनी 8 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी. कलयुगी मां ने अपने हाथों से अपनी बेटी का गला घोट दिया.

mother killed her daughter for black magic
mother killed her daughter for black magic

By

Published : Sep 13, 2020, 8:55 PM IST

फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच डीएलएफ और थाना मुजेसर पुलिस ने एक ऐसे मामले को सुलझाया है, जिसमें एक महिला ने अपनी 8 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर उसके शव को पलवल के गदपुरी एरिया के बगोला गांव में फेंक दिया था. बच्ची के गायब होने पर उसके पिता राजेश निवासी संजय कॉलोनी ने पुलिस को अपनी बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत थाना मुजेसर में दर्ज कराई थी.

क्या है पूरा मामला?

मामला मुजेसर थाना एरिया के अंतर्गत आने वाली संजय कॉलोनी का है. गुरुवार को रहस्यमय परिस्थितियों में 8 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी. जिसके शव को पुलिस ने पलवल के गदपुरी थाना इलाके के गांव भगोला से बरामद किया गया था.

बच्ची के माता-पिता एवं परिजनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को बच्ची की मां पर शक हुआ. पुलिस ने जब शिकायतकर्ता राजेश के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा चैक किए तो पता लगा कि उसकी मां उसको ले जाती हुई दिखाई दी. तब पुलिस का शक और गहरा गया.

जादू टोने के लिए की बेटी हत्या

उच्च अधिकारियों ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपी थी, जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बच्ची की मां से पूछताछ की तो वो झाड़-फूंक, टोना-टोटका और तांत्रिक जैसी बातें करने लगी. जिस पर पुलिस का शक यकीन में बदलने लगा और पुलिस ने महिला से सख्ती से पेश आ कर पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसी ने ही अपनी बच्ची की पलवल के गदपुरी इलाके के गांव भगोला में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर शव को वहीं पर छोड़ कर घर आ गई थी.

आरोपी मां ने बताया कि वो झाड़-फूंक में विश्वास रखती है. साल 2001 से उसमें प्रेतात्मा आती हैं और उसने अंधविश्वास के चलते अपनी बच्ची की हत्या की है. इससे पहले भी आरोपी महिला ने बच्ची को मारने के लिए प्रयास किया था, जिसमें उसने बच्ची को टंकी में डूबोकर हत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन महिला के अन्य बच्चों के मौके पर आने के बाद बच्ची उस दिन बच गई थी.

मृतक 8 वर्षीय बच्ची का परिवार पीछे से यूपी के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है. फिलहाल किराए पर संजय कॉलोनी फरीदाबाद में रह रहे थे. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है जिसे अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- IAS अशोक खेमका ने आढ़तियों को मिलने वाले कमीशन पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details