हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: मंत्री मूलचंद शर्मा ने भगत सिंह कॉलोनी में निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ - फरीदाबाद मूलचंद शर्मा भगत सिंह कॉलोनी शुभारंभ

फरीदाबाद में परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 54 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली 5 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया है कि बल्लभगढ़ में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

moolchand sharma inaugrated the road forming construction work at faridabad
फरीदाबाद: मंत्री मूलचंद शर्मा ने भगत सिंह कॉलोनी में निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ

By

Published : Oct 18, 2020, 3:40 PM IST

फरीदाबाद: प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 54 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली 5 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने ढोल बाजे के साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया. मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्थानीय लोगों के हाथ से नारियल फोड़कर निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया.

फरीदाबाद: मंत्री मूलचंद शर्मा ने भगत सिंह कॉलोनी में निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ

बीजेपी के कार्यकाल में हो रहे हैं विकास कार्य
स्थानीय लोगोंं को संबोधित करते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करा रहे हैं.

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ की कायाकल्प बीजेपी सरकार ने बदल दी है. यहां करीब 30 से 40 वर्ष पुराने गड्ढों को सरकार ने भरने का काम किया है.

मंत्री मूलचंद शर्मा ने भगत सिंह कॉलोनी में गलियों के अंदर स्वयं जाकर स्थिति का जायजा लिया साथ ही 5 गलियों के निर्माण कार्य को भी शुरू कराया. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता टिपर चंद शर्मा, विनोद गोस्वामी सहित काफी संख्या में कॉलोनी के लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़िए:योगेंद्र यादव का दुष्यंत पर निशाना, कहा- अगर देवीलाल के वंश है तो त्याग दें कुर्सी

ABOUT THE AUTHOR

...view details