हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

निजी बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा में करवा दिए करोड़ों के काम- नीरज शर्मा - विधायक नीरज शर्मा शिकायत फरीदाबाद नगर निगम

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने शिकायत दी कि निजी बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए फरीदाबाद में 4.67 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे की जमीन पर विकास कार्य करवा दिए. मुख्यमंत्री की घोषणा का सहारा लेते हुए विकास कार्य शुरू करने से पहले रेलवे की मंजूरी लेना भी जरूरी नहीं समझा. जांच रिपोर्ट में मुख्य अभियंता ने माना कि नगर निगम ने रेलवे की मंजूरी के बिना व्यर्थ खर्च किया है.

MLA neeraj sharma complaint faridabad nagar nigam
MLA neeraj sharma complaint faridabad nagar nigam

By

Published : Mar 9, 2021, 6:42 PM IST

फरीदाबाद: नगर निगम ने बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए 4.67 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे की जमीन पर विकास कार्य करवा दिए. इसके लिए नगर निगम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की घोषणा नंबर 11,313 का सहारा लेते हुए विकास कार्य शुरू करने से पहले रेलवे की मंजूरी लेना भी जरूरी नहीं समझा.

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने की थी शिकायत

एनआईटी फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा की शिकायत पर उपायुक्त ने इसकी जांच आयुक्त नगर निगम को सौंपी थी. निगम आयुक्त की तरफ से विधायक नीरज शर्मा को प्राप्त जांच रिपोर्ट में नगर निगम के मुख्य अभियंता ने माना है कि प्याली चौक से एफसीआई गोदाम तक कथित ग्रीन बेल्ट जिसके निर्माण पर नगर निगम ने 1.39 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर दी, कब्जाधारकों का अड्डा बन गई है.

ग्रीन बेल्ट के 50 फीसदी हिस्से पर कब्जे हो चुके हैं. इसके अलावा ग्रीन बेल्ट के बीचोंबीच जो नाला बनाया गया, उस पर 3.28 करोड़ रुपये की राशि नगर निगम ने खर्च की. पटवारी व तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार प्याली चौक से एफसीआई गोदाम का रिकार्ड तहसीलदार शाखा में नहीं है. साथ ही ये भी लिखा है कि ये जमीन रेल मंत्रालय की है. इन दोनों कार्यों पर खर्च किए गए 4.67 करोड़ रुपये व्यर्थ हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में टैक्स नहीं चुकाने पर 200 से ज्यादा प्रॉपर्टी होंगी सील

मुख्य अभियंता ने रिपोर्ट में ये भी कहा है कि इस भूमि पर कोई विकास कार्य करने से पहले रेल मंत्रालय की अनुमति लेना जरूरी था. योजना शाखा ने ये अनुमति नहीं ली. इसके अलावा ग्रीन बेल्ट के लिए जो चारदीवारी पर ग्रिल लगाई गई वो भी चोरी हो गई है. चारदीवारी भी गिरने की कगार पर है इसलिए संबंधित ठेकेदार को इस बाबत नोटिस दिया जाना चाहिए. जो कब्जे हैं उन्हें भी तत्काल हटवाना चाहिए.

यहां लगवाया गया ट्यूबवेल और स्ट्रीट लाइट भी नगर निगम के पैसे की बर्बादी है. मुख्य अभियंता ने जांच रिपोर्ट में ये भी कहा कि ये रास्ता केवल औद्योगिक ईकाइयों के फायदे के लिए बनाया गया. विधायक नीरज शर्मा ने ये मामला सोमवार को विधानसभा में भी उठाया. इसका जवाब देते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने अभी सिर्फ इतना ही बताया है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तर पर जांच चल रही है. विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

निकिता तोमर का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया

विधानसभा में बोलते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके विधानसभा क्षेत्र की बेटी निकिता हत्याकांड को लेकर भी चर्चा होनी चाहिए थी ताकि निकिता के परिजनों तक सदन की सांत्वना पहुंच जाती. नीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री के बयान के बाद सदन को आश्वस्त किया था कि निकिता के परिजनों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने पर सरकार विचार करेगी, लेकिन इसकी कोई जानकारी अभी तक उन्हें नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद के दर्जनभर इन सेक्टर्स को 4 दिन नहीं मिलेगा पीने का पानी, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details