फरीदाबाद: प्रदेश सरकार पर कोरोना का कहर लगातार जारी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
राज्य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. मूलचंद शर्मा ने कहा कि पिछले सप्ताह में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. वहीं बीते दिन ही केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.