हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबादः प्याज नहीं दी तो होटल मालिक पर लाठी डंडो से कर दिया हमला - onions and chutney faridabad

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक होटल में दो युवकों ने प्याज और चटनी नहीं मिलने पर होटल पर हमला कर दिया. दोनों युवकों ने पंजाबी होटल में जमकर तोड़फोड़ की. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

miscreants vandalise hotel faridabad
प्याज और चटनी नहीं मिलने देने पर होटल पर हमला

By

Published : Dec 21, 2019, 9:24 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में देर रात कुछ बदमाश एक होटल पर डंडे और पत्थर बरसाते हुए सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दिए. बदमाश होटल को क्षतिग्रस्त करने के अलावा बाद में धमकी देकर भागते हुए भी सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं. जहां पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देखकर अपनी शिकायत दे दी है. वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले में अभी शिकायत ना मिलने और जांच की बात कह रहे हैं.

चटनी-प्याज नहीं मिलने पर होटल पर हमला

जानकारी के मुताबिक बल्लभगढ़ के तिगांव रोड पर स्थित पंजाबी जायका होटल है. यहां बीती रात करीब 11 बजे बदमाशों ने चटनी और प्याज ना मिलने पर होटल पर लाठी-डंडों और पत्थर से हमला कर दिया. दरअसल बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में रहने बाला पंकज लांबा चाप की दुकान चलाता है और बीती रात अपने वर्करों के साथ पंकज दुकान पर बैठा हुआ था.

प्याज और चटनी नहीं मिलने देने पर होटल पर हमला, देखें वीडियो

रात में किया हमला

दुकानदार पंकज ने बताया कि रात करीब 11 बजे कुछ बदमाश उनकी दुकान पर आए और उनसे प्याज तथा चटनी की मांग करने लगे. प्याज और चटनी ना होने पर लांबा ने उनसे इसके लिए मना कर दिया. तब तो ये बदमाश वहां से चले गए लेकिन उसके बाद आए और उन्होंने लाठी और पत्थरों से उनकी दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद धमकी देते हुए ये सभी वहां से फरार हो गए.

लाठी, पत्थर और धमकी देकर भागते हुए कि सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पंकज की मानें तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है और इस हमले में उनके वर्करों को भी चोट लगी है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि अभी उन्हें ना तो शिकायत ही मिली है और ना सीसीटीवी. उन्हें पता जरूर चला था कि इस तरह झगड़ा हुआ है और पुलिस भी मौके पर गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- CAA पर अभिनेत्री परिणीति के ट्वीट के बाद हरियाणा में क्यों मचा बवाल, जानें पूरा सच

ABOUT THE AUTHOR

...view details