फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने सोमवार को फरीदाबाद में अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम ने ये सफलता हासिल करते हुए आरोपी हसीब को थाना पल्ला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है जिसके तहत आरोपी के खिलाफ खाना पल्ला में अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी इलाके में अपना रौब जमाने के लिए पल्ला सब्जी मंडी में किसी व्यक्ति से ये कट्टा खरीद कर लाया था.
ये भी पढ़ें-झज्जर: दो नकाबपोशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली मारकर की 50 हजार की लूट