फरीदाबाद: गांव शाहपुरा में दलित युवक के जानवर गांव के दबंगों के खेत में घुस गए थे जिसकी कीमत दलित युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. अपने खेतों में जानवरों के घुसने के चलते देर रात दलित युवक की गांव के दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया.
दरअसल, दलित युवक परशुराम (36) के कुछ जानवर कुछ महीने पहले गांव के ही दबंगों के खेतों में घुस गए थे. जिसको लेकर उनकी कहासुनी भी हुई थी. इसी रंजिश के चलते देर रात गांव के दबंगों ने दलित युवक को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब दलित युवक दुकान से कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था. रास्ते में ही गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में इस युवक को काफी गंभीर चोट आई जिसके चलते उसकी मौत हो गई.