फरीदाबाद: जिले में लंपी स्किन डिजीज (lumpy skin disease in faridabad) से बड़ी संख्या में पशु बीमार हो रहे हैं. फरीदाबाद के आंगनपुर गांव में सैकड़ों की संख्या में पशु बीमार पड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी पशू लंपी बीमारी से ग्रसित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ना तो पशुओं को इलाज मिल पा रहा है और ना ही कोई वैक्सीन मिल पा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि हर रोज पशुओं की हालत खराब होती जा रही (Lumpy skin disease spreading in animals) है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को जल्द ही पशुओं की इस बीमारी को लेकर गंभीर होना चाहिए. फरीदाबाद के आनंदपुर गांव में इस बीमारी का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. जहां पर इन दिनों पशु लंपी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. ऐसे में पशुओं का बीमारी के चलते बुरा हाल है.