चंडीगढ़:लव जिहाद, ये कुछ ऐसे शब्द हैं जो हमें समय-समय पर सुनाई देते हैं. जैसे ही कहीं दो समुदायों के युवती और युवक के दरमियान प्रेम संबंध या विवाद होता है वैसे ही लव जिहाद का ये जिन्न सामने आ जाता है. हरियाणा में 21 वर्षीय छात्रा की हत्या के बाद एक बार फिर लव जिहाद की बहस छिड़ चुकी है. यूपी और हरियाणा सरकार ने तो लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाने की बात भी कह दी है.
दरअसल, फरीदाबाद में बीते सोमवार यानि 26 अक्टूबर को निकिता तोमर नाम की लड़की की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या तौसीफ नाम के युवक ने की थी, जिस पर निकिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि वो कई सालों से निकिता को परेशान कर रहा था. 2018 में उसने लड़की का अपहरण भी किया था, लेकिन लड़की का मामला होने और आरोपी के कांग्रेस नेता के परिवार से होने के कारण समझौता कर लिया था.
हत्या की इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी. जिसके बाद ये मामला पूरे देश में छा गया था. कई जगह इस हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए. वहीं हरियाणा पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड: आरोपी रेहान की जेल बदलने की अर्जी पर आज होगी सुनवाई
इस मामले में हरियाणा सरकार ने एसआईटी का गठन करते हुए केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आदेश दिया. वहीं इस मामले में चौतरफा ये चर्चा होने लगी कि ये लव जिहाद से जुड़ा मामला है. लव जिहाद के एंगल को और हवा देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इस हत्याकांड में लव जिहाद एंगल से भी जांच की जा रही है.
विज ने कहा कि अब इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है और ये आदेश दे दिए हैं कि मामले में न सिर्फ इस हत्याकांड, बल्कि 2018 से इस मामले की जांच की जाए. जब बेटी के परिवार ने अपहरण की शिकायत देकर वापस ले ली थी. इस हत्याकांड में लव जिहाद एंगल से भी जांच होगी.
फरीदाबाद के इस हत्याकांड को लेकर वैसे ही देश में गुस्सा पनप रहा था वहीं देखते ही देखते लव जिहाद की बहस भी छिड़ गई. हत्या का ये मामला हरियाणा से जुड़ा था, लेकिन अब ये देश का मामला बन गया था. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो ऐसा करने वालों को चेतावनी देते हुए ऐलान कर दिया कि यूपी में जल्द ही लव जिहाद पर सख्त कानून बनेगा.