हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जेल में बंद चार भाइयों को पैसे पहुंचाने के लिए पांचवां भाई करता था लूटपाट, हुआ गिरफ्तार - फरीदाबाद लूट आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी के चार भाई जेल में बंद हैं जिनको पैसों की पूर्ति के लिए आरोपी लूटपाट करता था.

loot accused arrested faridabad
loot accused arrested faridabad

By

Published : Feb 18, 2021, 7:04 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने गुरुवार को वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को लूट की कोशिश करते समय काबू करने में कामयाबी हासिल की है. क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूत्रों से उनको सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-61 में सुनसान जगह पर आरोपी लूटपाट की योजना बना रहे हैं. जिस पर क्राइम ब्रांच ने तुरंत कार्यवाई करते हुए तीन आरोपियों को मौके पर दबोचने में सफलता हासिल की.

थाना आदर्श नगर में मामला हुआ दर्ज

थाना आदर्श नगर में आरोपियों के खिलाफ लूट की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान साद निवासी गांव बादली थाना पुनहाना जिला नूंह, दिलशाद निवासी गांव नुनेरा सोहना जिला गुरुग्राम, हुजैफा निवासी गांव बादली थाना पुन्हाना जिला नूंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-देवरखाना गांव के पास खेतों में मिली युवक की लाश, गले पर तेजधार हथियार के हैं निशान

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने थाना आदर्श नगर में 4 फरवरी 2021 को एक आईसर केन्टर, 7 फरवरी को थाना आदर्श नगर के एरिया में एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एक इको कार को 12 नम्बर को थाना आदर्श नगर के एरिया से चोरी किया था.

जेल में बंद भाइयों के लिए करता था लूटपाट

पूछताछ पर आरोपी साद ने बताया कि आरोपी के चार भाई जेल में हैं. वर्ष 2007 में साद के भाई मुस्ताक ने हरियाणा पुलिस में कार्यरत प्रधान सिपाही उमर मोहम्मद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी के चारों भाई अलग-अलग जेलों में बंद हैं जिनके खर्चे के पैसों की पूर्ति के लिए आरोपी ने अपना गिरोह बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया.

आरोपियो पर कुल 12 मुकदमें सामने आये हैं जिनमें 4 घटना थाना आदर्श नगर, 2 थाना सेक्टर-7 व 1-1 घटना थाना शहर बल्लबगढ़, थाना सेक्टर-31, थाना सेन्ट्रल, थाना खेडी पुल, थाना ओल्ड और थाना पल्ला में की है. जिनमें से कुछ में बरामदगी हो गई है. क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपियों को अदालत में पेशकर 7 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है. आरोपियों से वाहन चोरी की और भी वारदात सुलझने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-पानीपत में भजन मंडली पर लूट के इरादे से जानलेवा हमला, गायक और ड्राइवर को आईं चोटें

ABOUT THE AUTHOR

...view details