फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने शर्तों से साथ औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने की इजाजत दी है. फरीदाबाद में कई कंपनियों में काम शुरू हो चुका है. फैक्ट्री प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए काम करवा रहे हैं.
कर्मचारियों की संख्या कम
कंपनियां सरकार के नियमों का पालन कर रही हैं. कर्मचारियों को कंपनी में घुसने पर सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा मशीनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. कंपनी के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है. कर्मचारी मास्क और दस्ताने पहनकर काम कर रहे हैं.
कच्चे माल ऑर्डर की कमी
कंपनियां को कच्चे माल और ऑर्डर की कमी का सामना करना पड़ रहा है. उद्योग अपने उत्पादन के स्तर का केवल एक चौथाई हिस्सा ही शुरू कर पाए हैं. कपड़े का उत्पादन करने वाली कंपनी के मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि उनको प्लांट को चलाने के लिए दो शिफ्ट की मंजूरी मिली है. लेकिन वो केवल एक ही शिफ्ट में काम कर रहे हैं. उनके पास 350 कर्मचारी हैं. लेकिन केवल 150 कर्मचारियों से ही एक शिफ्ट का काम चलाया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि प्लांट के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.