पलवल: हरियाणा के पलवल में बीते नौ दिनों से भय और दहशत का पर्याय बने तेंदुए (Leopard terror in Palwal) को आखिरकार गुरूवार को पिंजरे में कैद कर लिया गया. हरियाणा वन विभाग (Haryana Forest Department) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की है. 6 सितंबर की रात को बनी में तेंदुआ देखे जाने के बाद से गांव वालों में दहशत का माहौल बना हुआ था लेकिन ग्रामीणों ने अब राहत की सांस ली है.
बता दें बीते 6 सितंबर को होडल के भुलवाना गांव स्थित चमेली वन धाम मंदिर (Palwal Jasmine Van Dham Temple) की बनी में तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था. इसके बाद मंदिर के महंत द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम को दी गई. तभी से वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के साथ बनी के घने जंगलों में तेंदुए की खोज में जुटी हुई थी. घने जंगल होने के कारण टीम को तेंदुए को पकड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन बीती रात को वन विभाग की टीम को तेंदुए को काबू करने में सफलता मिली। फिलहाल तेंदुए को वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे में कैद कर लिया गया है.