हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जंगल में ले जाकर महिला डॉक्टर से 3 लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी फरार - गैंगरेप

महिला डॉक्टर ने वारदात की शिकायत थाना दनकौर की मंडी श्याम नगर पुलिस चौकी में की. आरोप है कि पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी, तो महिला डॉक्टर ने जीरो एफआईआर फरीदाबाद में दर्ज कराई. जो ट्रांसफर होकर दनकौर में आई. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया.

gang rape

By

Published : Aug 16, 2019, 10:03 PM IST

फरीदाबाद/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के देवटा गांव के पास नामी अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार तीन लोगों ने हथियार के बल पर बंधक बनाकर जंगल में ले जाकर महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया.

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
महिला डॉक्टर ने घटना की शिकायत थाना दनकौर की मंडी श्याम नगर पुलिस चौकी में की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी, तो महिला डॉक्टर ने जीरो एफआईआर फरीदाबाद में दर्ज कराई. फिर केस ट्रांसफर होकर दनकौर में आया और तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

ग्रेटर नोएडा के देवटा गांव में महिला डॉक्टर से किया गैंगरेप.

जान से मारने की धमकी दे हुए फरार
फरीदाबाद निवासी पीड़ित महिला डॉक्टर ने जो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, उसके अनुसार वह 9 अगस्त को दनकौर के देवटा गांव में अपने मकान की साफ-सफाई करने के लिए अपनी कार चालक के साथ गई थी. जब वह वापस कार से लौट रही थी तो उसी दौरान गांव के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी कार को रोक दिया. जब पीड़िता ने कार रोकने का कारण पूछा तो बदमाशों ने उन्हें गालियां दी और कार से उतारकर निकट के जंगल में ले गए. वहां तीनों ने डॉक्टर के साथ रेप किया. रेप के बाद आरोपी महिला डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

हर पहलू की जांच की जा रही- पुलिस
पुलिस का कहना है कि जिस महिला डॉक्टर ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है, उस महिला, उसके भाई और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ दनकौर कोतवाली में देवटा गांव की एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था. प्रथम दृष्टि से लग रहा है कि यह मुकदमा उसी रंजिश का परिणाम है. ग्रेटर नोएडा के डीएसपी अमित कुमार का कहना है कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details