फरीदाबाद: कोरोना वायरस के खौफ के चलते मास्क और सैनिटाइजर की कीमतों में कई गुना इजाफा हो गया है. कीमतों में इजाफा होने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर बहुत ही कम मेडिकल स्टोर पर पर उपलब्ध हो रहे हैं.
कोरोना वायरस: फरीदाबाद में मास्क और सैनिटाइजर की कमी डॉक्टरों द्वारा जबसे मास्क और सैनिटाइजर को लेकर हिदायत हैं. जारी की गई हैं तभी से लोग भारी संख्या में इन दोनों की खरीदारी कर रहे हैं और आज आलम ये है कि मास्क और सैनिटाइजर दोनों ही मेडिकल स्टोर से लगभग गायब हो चुके हैं. जहां पर मास्क और सैनिटाइजर मिल रहे हैं वहां पर कई गुना कीमत लोगों से ली जा रही है.
मास्क और सैनिटाइजर के लिए देनी पड़ रही है ज्यादा कीमत
मेडिकल स्टोर संचालकों का कहना है उनको पीछे से ज्यादा पैसा देकर मास्क और सैनिटाइजर खरीदने पड़ रहे हैं. मार्केट में आज 10 रुपये में मिलने वाला मास्क 40 रुपये तक बेचा जा रहा है. इसके साथ ही जो मास्क पहले 100 रुपये में मिलता था अब वह 300 रुपये का बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-यस बैंक संकट: पैसा डूबने के डर से सुबह से ही लोगों की लगी बैंक के बाहर भीड़
इसके अलावा सैनिटाइजर की भी भारी कमी देखने को मिल रही है. मेडिकल स्टोर संचालक प्रशांत ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लोग अपनी जरूरत से भी ज्यादा मात्रा में इन सामानों को खरीदकर अपने पास जमा कर रहे हैं. जिससे मार्केट में इनकी कमी आ रही है. उन्होंने कहा कि लगभग सभी मेडिकल स्टोर पर मास्क और सैनिटाइजर खत्म हो चुके हैं.