फरीदाबाद: तिगांव क्षेत्र में बुधवार को एक गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. जिसको लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधा है.
कुमारी सैलजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले तो अपने आकाओं के संरक्षण में खनन माफियाओं ने धरती का सीना चीर कर छलनी कर दिया और अब इनके कारनामों का अभिशाप प्रदेश की जनता झेल रही है.
कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांगे तीन सवालों के जवाब सैलजा ने किए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल
- इन मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन है?
- खनन माफियाओं पर कार्रवाई आखिर कब?
- सरकार के मूकदर्शक बने रहने की वजह क्या है?
ये भी पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: बदल गया एक्सरसाइज का तरीका, मास्क और सोशल डिस्टेंस हुआ जरूरी
बताया जा रहा है कि तिगांव निवासी राजेश कुमार अपने परिवार के साथ भैंसरावली रोड पर ग्रामीण बस्ती योजना के तहत मिले प्लॉट में मकान बनाकर रहता है. बुधवार शाम उनका 10 साल का बेटा सुंदर और पड़ोस में रहने वाले दर्शन का 6 साल का बेटे कार्तिक दोनों पतंग उड़ा रहे थे.
इसी दौरान दोनों बच्चे अचानक गायब हो गए. रात होने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. काफी देर तक ढूंढने के बाद दोनों के शव गड्ढे में पड़े मिले. जिसको लेकर कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री खट्टर से तीन सवाल किए हैं और उनका जवाब मांगा है.