फरीदाबाद:राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पृथला के गांव फतेहपुर पहुंचे. जहां लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताने के लिए उन्होंने लोगों का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने विधायक द्वारा कराए गए करीब 70 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन किया.
विरोधी पार्टियों का पिट चुका दिवाला: कृष्णपाल गुर्जर - जीत का किया दावा
लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पृथला के गांव फतेहपुर में लोगों का धन्यवाद करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओपी चौटाला पर निशाना साधते हुए, विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
कृष्णपाल गुर्जर, राज्यमंत्री
विरोधियों पर साधा निशाना
वहीं सोमवार को दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला की बैठक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन सबका दिवाला पिट चुका है और विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी.
.