फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मनोहर सरकार के मंत्रिमंडल पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि मनोहर सरकार का मंत्रिमंडल क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन के आधार पर होगा और फरीदाबाद को भी निश्चित तौर पर प्रतिनिधित्व मिलेगा.
'क्षेत्र और जातिगत समीकरण से बनेगा मनोहर सरकार का मंत्रिमंडल'
कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हम सकारात्मक विपक्ष चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस कि हमेशा आलोचना की प्रवर्ति रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद विधानसभा में करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार और विपक्ष की भूमिका पर बयान दिया.
कृष्णपाल गुर्जर का दावा, क्षेत्र और जातिगत समीकरण से बनेगा मनोहर सरकार का मंत्रिमंडल, देखें वीडियो फरीदाबाद के सेक्टर 10 में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता एक साथ सड़क का शिलान्यास किया. इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार प्रयासरत है और नरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद विकास के मामले में नई ऊंचाइयों को छुएगा.
'कांग्रेस का काम आलोचना करना'
मनोहर सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मनोहर सरकार का मंत्रिमंडल क्षेत्र और जातीय समीकरण के आधार पर होगा. मंत्रिमंडल में फरीदाबाद को भी निश्चित तौर पर जगह मिलेगी. मजबूत विपक्ष की भूमिका कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से लोकतंत्र की मजबूती के लिए विपक्ष की सरकार में सकारात्मक भूमिका की पक्षधर रही है, लेकिन विपक्ष को आलोचना के लिए आलोचना नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस हमेशा आलोचना के लिए आलोचना करती रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के मंत्रियों के लिए मंथन जारी, दिल्ली में हुई बीजेपी की मीटिंग