हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित जया प्रदा, 'आरोपियों को जल्द दें फांसी' - जया प्रदा फरीदाबाद दौरा

राज्यसभा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा फरीदाबाद के तिगांव में पहुंची. यहां उन्होंने महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों पर संसद व अदालत से सख्त रुख दिखाए जाने की बात कही.

jaya prada
jaya prada

By

Published : Dec 2, 2019, 10:54 PM IST

फरीदाबाद:राज्यसभा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने तिगांव पहुंचकर विधायक राजेश नागर को जीत की बधाई दी. इस मौके पर राज्यसभा सांसद जया प्रदा ने कहा कि राजेश नागर के परिवार से उनके बहुत पुराने सम्बंध हैं, जिसको लेकर वह आज राजेश नागर को विधायक बनने पर जीत की बधाई देने आई हैं.

जय प्रदा ने साथ ही कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को लेकर संसद और अदालत को विशेष काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फैसले ऐसे हों कि नजीर बने और लोग इस प्रकार के अत्याचार करने से दूर रहें. उन्होंने कहा कि निर्भया केस में अभी कार्रवाई चली रही थी कि हैदराबाद में दूसरा केस आ गया. हमें सोचना होगा कि हम कैसा समाज चाहते हैं.

सुनिए क्या कहा बीजेपी नेता जया प्रदा.

ये भी पढ़िए:बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र

वहीं उन्होंने विधायक राजेश नागर की तरीफ करते हुए कहा कि राजेश नागर जमीन से जुड़े हुए नेता हैं, जब वह विधायक नहीं थे तब भी उन्होंने जनता की सेवा की और अब जीतने के बाद वह ज्यादा ताकत से जनता की सेवा करेंगे.

इस दौरान राजेश नागर ने कहा कि राज्यसभा सांसद जया प्रदा संसद में गंभीर मुद्दे उठाती रही हैं. वह हर महिला सांसद के लिए प्रेरणा हैम. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपशब्द बोलने वालों को भी धूल चटाई है. इस मौके पर कार्यकर्ता एवं नागर परिवार मौजूद रहा.

ये भी पढ़िए: यमुनानगर में रैन बसेरों पर लटके हैं ताले, ठंड में सड़कों पर सोने को मजबूर बेघर लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details