फरीदाबाद:राज्यसभा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने तिगांव पहुंचकर विधायक राजेश नागर को जीत की बधाई दी. इस मौके पर राज्यसभा सांसद जया प्रदा ने कहा कि राजेश नागर के परिवार से उनके बहुत पुराने सम्बंध हैं, जिसको लेकर वह आज राजेश नागर को विधायक बनने पर जीत की बधाई देने आई हैं.
जय प्रदा ने साथ ही कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों को लेकर संसद और अदालत को विशेष काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फैसले ऐसे हों कि नजीर बने और लोग इस प्रकार के अत्याचार करने से दूर रहें. उन्होंने कहा कि निर्भया केस में अभी कार्रवाई चली रही थी कि हैदराबाद में दूसरा केस आ गया. हमें सोचना होगा कि हम कैसा समाज चाहते हैं.
ये भी पढ़िए:बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र