हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ऑनलाइन प्रणाली के खिलाफ आढ़तियों की हड़ताल जारी, कैबिनेट मंत्री के कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद में आढ़तियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आढ़ती लगातार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल (Arhtiyas protest in faridabad) पर हैं. मंगलवार को आढ़ती कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा है.

trader protest in Faridabad
फरीदाबाद में आढ़तियों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 20, 2022, 4:56 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में अपनी मांगों पर अड़े आढ़ती इन दिनों हड़ताल पर चल (Arhtiyas strike in haryana) रहे हैं. आढ़तियों के हड़ताल का आज दूसरा दिन है. तमाम आढ़तियों एक साथ मिलकर पहले कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचकर आढ़तियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसके बाद बल्लभगढ़ एसडीएम को भी मांगें पूरी करने के लिए ज्ञापन सौंपकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाई.

आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने जल्द ही अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है. बल्लभगढ़ के एसडीएम कार्यालय (SDM Office Ballabgarh) पहुंचकर आढ़तियों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है.

आढ़ती अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. आढ़तियों का कहना है कि सरकार की ओर से लागू किए गए नियम किसान और आढ़तियों, दोनों के ही हक में नहीं है. ऐसे में ऑनलाइन प्रणाली शुरू होने से आढ़तियों का रोजगार पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा. आढ़तियों ने कहा कि सरकार ने जल्द यदि इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया तो आगे हड़ताल जारी रहेगी.

आढ़तियों की क्या हैं मांगें: सभी फसलें MSP पर आढ़तियों के माध्यम से ही खरीदी जाएं. आढ़तियों को पूरी 2.5 प्रतिशत आढ़त मिलनी चाहिए. दो सीजन से गेहूं पर 46 रुपये और धान पर 45.80 रुपये कमीशन दी गई है, जबकि ये 51 रुपये बनती है. पिछले साल से ही MSP का भुगतान सीधे किसानों को दिया जाने लगा है. इससे आढ़तियों और किसानों में रोष है. सरकार द्वारा खरीदी जाने वाली सभी फसलों का भुगतान किसान की इच्छा के अनुसार आढ़ती या स्वयं उसके खाते में किया जाना चाहिए. मतलब ये कि पेमेंट के लिए किसान के पास ऑप्शन होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हरियाणा के आढ़ती, इन मांगों को लेकर सरकार को दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details