हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में जारी अवैध पार्किंग का सिलसिला, चालान के बावजूद नहीं हो रहा आदतों में सुधार - Haryana latest news

फरीदाबाद में अवैध पार्किंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार चालान करती है. बावजूद इसके लोग फुटपाथ पर गाड़ियां खड़ी करने से बाज नहीं आते हैं. गलत जगह गाड़ी पार्क होने से हादसों को भी न्यौता मिलता है. कई तरह की समस्याएं भी बनने लगती हैं. फिर भी फुटपाथ पर गाड़ी खड़ी करने का सिलसिला जारी है.

illegal parking in faridabad
फरीदाबाद में अवैध पार्किंग

By

Published : Oct 8, 2022, 2:35 PM IST

फरीदाबाद: जहां नो पार्किंग का बोर्ड लगा है और गाड़ी ना पार्क करने की हिदायत दी गयी है. वहीं फरीदाबाद में अवैध पार्किंग (illegal parking in faridabad) करते लोग नजर आते हैं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर के पास पुलिस प्रशासन की ओर से फुटपाथ पर गाड़ी पार्क न करने का बोर्ड लगाया, बावजूद इसके लोग यहां अपनी गाड़ियों को पार्क करते दिखाई दिए. ऐसा नहीं कि है यहां चालान नहीं काटा जाता है, चालान भी काटा जाता है, फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं.

फरीदाबाद में अवैध पार्किंग
स्थानीय दुकानदार ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यहां पर बड़ी-बड़ी दुकानें बनी हुई हैं. गाड़ी का शोरूम भी है और यहां पर सुबह से रात तक गाड़ियों का जमावड़ा रहता है. तस्वीरें एक जैसी ही रहती हैं. यहां पर किसी भी तरह से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. गाड़ियों को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने यहां पर बोर्ड भी लगा रखा है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर गाड़ियों की भीड़ आपको देखने को मिल जाएगी. दुकानदार ने बताया कि पुलिस प्रशासन कभी-कभी आकर चालान भी काटते हैं. लेकिन स्थिति एक जैसी ही रहती है. यह दिक्कत कई सालों से है. यहां पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. इसके बावजूद भी यहां पर गलत तरीके से नो पार्किंग में लोग गाड़ियां खड़ी करते हैं.
फुटपाथ पर गाड़ी पार्क
गौरतलब है कि फरीदबाद पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस लगातार चालान काट रही (Vehicle Challan in haryana) है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटकर उन्हें आर्थिक दंड से दंडित किया जाता है. लेकिन लोगों में सुधार नहीं है.

फरीदाबाद में गाड़ियों के चालान: (Vehicle Challan in Faridabad)साल 2022 में 16 सितंबर तक यातायात पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो 21 लाख 3 हजार 145 चालान काटे गए और 7 करोड़ रुपए के लगभग का जुर्माना किया गया है. इसमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगे कैमरे से लाखों के पोस्टल चालान किए गए. 102551 ई-चालान काटे गए. इन चालानों में मुख्यतः 3 हजार 6 सौ 126 चालान ओवरस्पीडिंग, 3,925 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 79,452 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 7,775 चालान अवैध पार्किंग के काटे गए. वहीं 13,558 नंबर प्लेट, 1006 प्रदूषण, 4,784 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है. साथ ही साल 2021 में 13 लाख 8 हजार 416 चालान काटे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details