हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भू-माफियाओं की काली नजर से नहीं बच पाई अरावली, ऐसे हो रहा पहाड़ियों का 'चीरहरण'

जिले में खनन माफिया धड़ल्ले से पांव पसार रहे हैं और अवैध निर्माण करवा रहे हैं.

खनन माफिया धड़ल्ले से पांव पसार रहे हैं

By

Published : Mar 13, 2019, 12:45 PM IST

फरीदाबाद: सुप्रीम कोर्ट में पीएलपीए के संशोधन मामले में फटकार के बाद भी अरावली की पहाड़ियों पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी है. इस मामले को लेकर अभी भी अधिकारी चेते नहीं है. ये अवैध निर्माण उस जगह हो रहा है. जहां से कभी माइनिंग के पत्थर निकाले जाते थे. जिसके चलते वहां 200 फीट गहरी खान बन गई

खनन माफिया धड़ल्ले से पांव पसार रहे हैं

कोर्ट के आदेशों की उड़ी धज्जियां
सन 1992 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फरीदाबाद के इस इलाके में खनन पर प्रतिबंध लगा दिया था. बावजूद इसके ये जगह भू-माफियाओं की काली नजर से नहीं बचा पाया. अब भू-माफिया अवैध रूप से भोले-भाले लोगों को यहां फ्लैट बनाकर बेच रहे हैं.

कोर्ट के फटकार के बाद भी अवैध निर्माण जारी

अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं
इतने बड़े पैमाने पर अरावली में हो रहे चिरहरण के बारे में जब ETV BHARAT की टीम को पता चला. तो हमने के माइनिंग अधिकारी ,फारेस्ट अधिकारी ,MCF कमिश्नर से इसके बारे में पूछा लेकिन सभी अधिकारी साफ़-साफ़ कुछ बताने की बजाय एक दूसरे विभाग पर बात को टालते नजर आए.

खनन माफियाओं की काली नजर अरावली पर

प्रॉपर्टी डीलर का गोल-मोल जवाब
वहीं जब प्रॉपर्टी डीलर से इस बारे में बात की गई वो सारी बातों का गोल-मोल जवाब देने लगा और कहा कि यहां पर वो फ्लैट बना रहे हैं और ये जगह किसी खरबंदा नाम के शख्स से खरीदी गई थी. इतना ही नहीं ये फ्लैट सरकार और नगर निगम के बायलॉज के हिसाब से ही बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details