हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पार्टी में कोई फूट नहीं, हरियाणा में इस बार सरकार हम ही बनाएंगे- भूपेंद्र सिंह हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पलवल विधायक करण सिंह दलाल के परिवार के शादी समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित कई नेता पहुंचे.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा

By

Published : Jun 11, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Jun 11, 2019, 7:33 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की कोई फूट नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनाने का दावा तो किया लेकिन ये नहीं बोल सके कि कितनी सीटें कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलने वाली हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

पलवल के विधायक करण सिंह दलाल के परिवार के शादी समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित कई नेता पहुंचे.

ये भी पढ़ें- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और सात जिलों के डीसी बदले गए

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव सूडो-नेशनलिज्म और मोदी लहर का था. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं था, ना तो बेरोजगारी मुद्दा था, ना तो किसी की विफलता या उपलब्धिता का मुद्दा था, उन्होंने कहा कि सरकार अपनी एक भी उपलब्धि नहीं बता पाई.

उन्होंने कहा कि जहां तक विधानसभा चुनाव का सवाल है. यहां किसान, बेरोजगारों और गरीबों के मुद्दों पर चुनाव होगा. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी हालांकि जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कितनी सीटों पर जीतेगी तो उन्होंने सीटों की संख्या नहीं बताई लेकिन यही कहा कि कांग्रेस सरकार बनाएगी.

बता दें कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की प्रदेश में करारी हार हुई थी. कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सभी 10 सीटें हार गई थी. खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे.

Last Updated : Jun 11, 2019, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details