हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में होडल से बीजेपी प्रत्याशी जगदीश नायर EXCLUSIVE

बीजेपी ने होडल विधानसभा से जगदीश नायर को प्रत्याशी बनाया है. उनका सामना कांग्रेस विधायक उदयभान से हो सकता है.

जगदीश नायर, बीजेपी प्रत्याशी, होडल

By

Published : Oct 2, 2019, 3:05 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 78 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. होडल विधानसभा से बीजेपी ने पूर्व मंत्री जगदीश नायर को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. जगदीश नायक पूर्व में मंत्री रह चुके हैं.

'सरकार ने विकास के लिए भरपूर पैसा दिया'

बीजेपी के उम्मीदवार जगदीश नायर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि होडल में भारतीय जनता पार्टी का विधायक ना होने के बाद भी सरकार ने विकास के लिए भरपूर पैसा दिया. लेकिन होटल के वर्तमान कांग्रेसी विधायक उदयभान और उसके पुत्र पैसे को गबन कर गए. उन्होंने कहा कि विधायक उदय भान ने होटल में विकास का कोई कार्य नहीं कराया जिसके चलते आज होडल पिछड़ा हुआ है.

होडल विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी जगदीश नायर के बातचीत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक रामजीलाल के बेटे प्रवीण डागर को बीजेपी ने हथीन से दिया टिकट, जानें समीकरण

'दोगुनी गति से होगा काम'

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों के हितों के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से लोगों को भरपूर फायदा हो रहा है, लेकिन जब तक विधानसभा में नुमाइंदगी बीजेपी विधायक के हाथों में ना हो तब तक पूर्णता विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब यहां से बीजेपी का विधायक होगा, तब दोगुना विकास किया जाएगा.

वहीं उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोग प्रत्याशी को नहीं कमल के निशान को वोट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि होडल से बीजेपी का विधायक बनने के बाद यहां का विकास दोगुनी गति से होगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेसी विधायक ने यहां कोई कार्य नहीं किया है. थोड़ी सी बारिश ने पूरा शहर जलमग्न हो जाता है.

कांग्रेस से टक्कर

गौरतलब है कि होडल विधानसभा से मौजूदा विधायक कांग्रेस के उदयभान हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उदयभान को फिर से मैदान में उतार सकती है. ऐसे में होडल विधानसभा पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details