फरीदाबाद: मोहाली में विस्फोट और करनाल में मिले आतंकवादियों के बाद फरीदाबाद में पुलिस एक्शन मोड (High alert in Faridabad) में आ गई है. आए दिन पुलिस बसों की तलाशी और विभिन्न सावर्जनिक स्थलों पर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है. रेलवे स्टेशन हो या बस अड्डा, कंपनी या फिर घरों में रहने वाले किराएदारों की फरीदाबाद पुलिस सभी की जांच कर रही है.
वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि संदिग्ध दिखने वाले लोगों की सूचना जनता को पुलिस को तुरंत देनी चाहिए ताकि संदिग्ध लोगों को जल्द काबू किया जा सके. इसी सिलसिले में फरीदाबाद में बस अड्डा, मॉल और नेशनल हाईवे पर पुलिस सघनता से जांच और चेकिंग कर रही है. मोहाली अटैक और करनाल में पकड़े गए आतंकवादियों के बाद जिले में हाई अलर्ट है. इसलिए रोजाना कहीं न कहीं पुलिस जांच अभियान चला रही है.
डीसीपी कौशल सिंह का कहना है कि फरीदाबाद पुलिस संदिग्ध गतिविधियों को लेकर काफी सक्रिय है. फरीदाबाद के उद्योगपतियों (industrialists in faridabad) को भी इसके लिए पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि कंपनियों के अंदर आने वाले सामान जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जाए. फरीदाबाद में पुलिस बसों के अंदर यात्रा करने वाले यात्रियों के सामान की जांच कर रही है. इसके साथ ही डीसीपी ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी उन्हें संदिग्ध सामान मिलता है तो फौरन पुलिस को सूचित करें.