फरीदाबाद:बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज के सामने गोली मारकर छात्रा की हत्या करने के मामले के आरोपी रेहान ने कोर्ट में जेल बदलने की अर्जी लगाई थी जिस पर आज सुनवाई होगी. इससे पहले मुख्य आरोपी तौसीफ ने भी जेल बदलने की एप्लिकेशन दी थी जिसे अदालत पहले ही खारिज कर चुकी है.
दरअसल, इस मर्डर केस के तीनों आरोपी तौसीफ, रेहान और अजरु फरीदाबाद की नीमका जेल में नहीं रहना चाहते. ये तीनों गुरुग्राम की भोंडसी जेल जाना चाहते हैं. तौसीफ और अजरु की जेल बदलने की एप्लिकेशन पहले ही खारिज हो चुकी है. वहीं रेहान की अर्जी पर आज सुनवाई होगी. इस मामले में पीड़ित परिवार का पक्ष जानने के बाद कोर्ट फैसला लेगी.