हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

निकिता हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मिली मंजूरी - निकिता तोमर हत्याकांड सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट

फरीदाबाद के निकिता तोमर हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने के लिए मंजूरी मिल गई है. अब रोजाना अदालत में इस हत्याकांड की सुनवाई होगी.

nikita tomar murder hearing fast track court
nikita tomar murder hearing fast track court

By

Published : Nov 12, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 12:23 PM IST

फरीदाबाद:निकिता हत्याकांड के बाद से ही दोषियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग को लेकर तमाम सामाजिक संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सरकार और पुलिस ने भी इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने के लिए मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में 2018 में हुए अपहरण के मामले पर भी सुनवाई होगी.

हरियाणा सरकार पहले ही इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की बात कह चुकी थी, वहीं अब मंजूरी भी दे दी गई है. अब रोजाना अदालत में इस हत्याकांड की सुनवाई होगी. जिससे इस मामले में जल्द फैसला आने की उम्मीद है.

बता दें कि, बीती शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में 600 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें 60 गवाह हैं, वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से लेकर सारे सबूत कोर्ट में पेश कर दिए हैं. मामले में तौसीफ मुख्य आरोपी है, जबकि रेहान और अजरु बाकी आरोपी हैं. एसआईटी ने 25 ऐसे मजबूत जुटाए हैं जो आरोपियों को फांसी के फंदे तक ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने कार चोरी के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान व अजरु को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.

Last Updated : Nov 25, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details