फरीदाबाद: हिमाचल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार मंगलवार को फरीदाबाद के सूरजकुंड में लग रहे 34वे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में पहुंचे. हस्तशिल्प मेले में हिमाचल को स्टेट थीम बनाए जाने पर उन्होंने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया.
सूरजकुंड में चल रहे 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का चौथे दिन की शाम हिमाचल के नाम रही. एक तरफ जहां हिमाचल के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए. वहीं मेले में हिमाचल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
मेले की मुख्य चौपाल पर हिमाचल के कलाकारों ने अपनी पूर्ण वेशभूषा में अलग-अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिन्होंने लोगों का मन मोह लिया. मेले में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि सूरजकुंड का मेला एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिल रहा है और हरियाणा सरकार एक लंबे समय से इस जिम्मेदारी को निभा रही है. इसके लिए वो हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हैं.