हरियाणा

haryana

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे सूरजकुंड मेला, हरियाणा सरकार की तारीफ की

By

Published : Feb 5, 2020, 7:56 AM IST

सूरजकुंड में चल रहे 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की चौथे दिन की शाम हिमाचल के नाम रही. एक तरफ जहां हिमाचल के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए. वहीं मेले में हिमाचल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

Health Minister of Himachal Pradesh at Surajkund Fair
सूरजकुंड मेले में हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री

फरीदाबाद: हिमाचल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार मंगलवार को फरीदाबाद के सूरजकुंड में लग रहे 34वे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में पहुंचे. हस्तशिल्प मेले में हिमाचल को स्टेट थीम बनाए जाने पर उन्होंने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया.

सूरजकुंड में चल रहे 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का चौथे दिन की शाम हिमाचल के नाम रही. एक तरफ जहां हिमाचल के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए. वहीं मेले में हिमाचल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे सूरजकुंड मेला

मेले की मुख्य चौपाल पर हिमाचल के कलाकारों ने अपनी पूर्ण वेशभूषा में अलग-अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिन्होंने लोगों का मन मोह लिया. मेले में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि सूरजकुंड का मेला एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिल रहा है और हरियाणा सरकार एक लंबे समय से इस जिम्मेदारी को निभा रही है. इसके लिए वो हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हैं.

उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि सूरजकुंड मेले का थीम स्टेट हिमाचल को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मेले में हिमाचल के क्राफ्ट लोगों को पसंद आ रहे हैं और हिमाचल की संस्कृति की झलक सूरजकुंड मेले में देखने को मिल रही है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति बेहद गौरवमयी है और हिमाचल के कलाकार उसे नाच गाकर सबके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का मेला हरियाणा फरीदाबाद के सूरजकुंड में लग रहा है. इस तरह का मेला हिमाचल में भी लगाया जा सकता है और हिमाचल किसी से पीछे नहीं है.

ये भी पढ़ें- नेट भी, डिग्री भी और नौकरी चपरासी की...पानी पिलाते, बच्चों को पढ़ाते, ये हैं अंबाला के 'पिओन सर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details