फरीदाबाद:ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 88 में बनाए गए 2400 बेड के अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Amrita Institute of Medical Science in faridabad) का स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को दौरा किया. माना जा रहा है कि आगामी 24 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं. यह हॉस्पिटल माता अमृतामई ट्रस्ट द्वारा निर्मित किया गया है, जिसमें लगभग 11 हजार कर्मचारी काम करेंगे. इनमें डॉक्टर, प्रोफेसर आदि भी शामिल होंगे.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का दौरा, पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन - faridabad latest news
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को फरीदाबाद में बन रहे अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Amrita Institute of Medical Science in faridabad) का निरीक्षण किया. अनिल विज ने इस दौरान अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं.
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस अस्पताल में विश्व स्तर की तकनीक और मशीनरी का इस्तेमाल किया गया है. यह हॉस्पिटल सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश के मरीजों का इलाज करेगा. अनिल विज ने बताया कि अमृता हॉस्पिटल 2400 बेड का बनाया गया है. इस अस्पताल में विश्व स्तर की तकनीक और मशीनरी का इस्तेमाल किया गया है. अनिल विज ने बताया कि जो लोग पैसा देने में सक्षम नहीं हैं उनके लिए भी अस्पताल में इलाज का प्रावधान किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हॉस्पिटल प्रशासन को सरकारी कर्मचारियों के इलाज और आयुष्मान कार्ड धारको के इलाज करने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. इस अस्पताल के बनने से मेडिकल क्षेत्र में बड़ा सुधार होने जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस अस्पताल में लगभग 11 हजार कर्मचारी काम करेंगे, जिनमें डॉक्टर, प्रोफेसर आदि भी शामिल होंगे. ये अस्पताल सिर्फ प्रदेश तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे देश और विदेश के मरीज इसका फायदा उठा सकेंगे.