फरीदाबाद:बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी स्थित चौहान नर्सिंग होम में बीती शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान नर्सिंग होम से अवैध दवाईयां, ऑपरेशन करने वाले औजार सहित लिंग जांच के एवज में लिए गए 15,000 रुपये बरामद किए हैं.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में घर के अंदर चलाए जा रहे नर्सिंग होम में लिंग जांच और गर्भपात जैसे काम किए जाते हैं. इसी के आधार पर पलवल और फरीदाबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए चावला कॉलोनी में चौहान नर्सिंग होम में छापेमारी की.
ये भी पढ़ें-पलवल में ट्रक को लूटने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार