फरीदाबाद: हरियाणा सरकार पर कोरोना का कहर लगातार जारी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
राज्य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. मूलचंद शर्मा ने कहा कि पिछले सप्ताह में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.
बता दें कि हरियाणा बीजेपी के कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करोना पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद अब परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि मूलचंद शर्मा के साथ- साथ उनके दो स्टॉप कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बुधवार से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. सोमवार को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और दो बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्र आगे के लिए टल सकता है. इस वक्त हरियाणा के सीएम, स्पीकर और कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन