फरीदाबाद: हरियाणा में 7 जनवरी को रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. वहीं 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी. किसी भी यूनियन में किसी तरह की फूट नहीं है. सभी यूनियन इस हड़ताल में भाग लेंगी.
हरियाणा रोडवेज यूनियन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जहां 7 जनवरी से हड़ताल पर होंगे. वहीं दूसरी तरफ 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी रोडवेज परिवहन की सभी यूनियनें के शामिल होने की बात कही जा रही है.
हड़ताल को लेकर रोडवेज यूनियन में फूट की खबर को बल्लभगढ़ यूनियन ने बताया अफवाह. ये भी पढ़िए: पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की फिसली जुबान,सीएए पर बीजेपी के जागरुकता अभियान को बताया नौटंकी
ऐसा भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि रोडवेज की 11 यूनियनों में से कुछ यूनियन सरकार के पक्ष में है तो कुछ सरकार के विपक्ष में है. इस पर बल्लभगढ़ रोडवेज परिवहन के प्रधान रविंदर नागर का कहना है कि रोडवेज की सभी यूनियन एक हैं और किसी भी यूनियन में किसी प्रकार की कोई फूट नहीं है.
रोडवेज में निजीकरण को लेकर 7 जनवरी को रोडवेज की सभी यूनियनें एक साथ मिलकर चक्का जाम करेंगी और 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी रोडवेज की सभी यूनियन भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी प्रकार की अफवाह उड़ा रहा है कि रोडवेज की यूनियनों में आपसी फूट है और कुछ यूनियन राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग नहीं लेंगे तो वह गलत कह रहा है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबादः 13 महीने की मासूम के साथ 'दरिंदगी', लोगों ने की फांसी की मांग