फरीदाबाद: प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों को बस और ट्रेन की सहायता से उनके गृह राज्य के लिए रवाना किया जा रहा है. ताकि उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके बावजूद भी प्रवासी मजदूरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है.
बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड से प्रवासी मजदूरों को यूपी के बुलंदशहर के लिए रवाना किया गया था. वहीं हरियाणा रोडवेज की करीब 100 बसों को बुलंदशहर में रोका लिया गया. यूपी पुलिस द्वारा रोडवेज चालकों से मजदूरों को उनके घर तक छोड़कर आने के लिए कहा गया. अन्यथा उनको वापस फरीदाबाद ले जाने के लिए बोला गया.
प्रवासी मजदूरों को लेकर गई हरियाणा रोडवेज की बसें यूपी के बुलंदशहर में फंसी बता दें कि प्रवासी मजदूरों को यूपी के बुलंदशहर छोड़ने गई हरियाणा रोडवेज की करीब 100 बसें बुलंदशहर में ही फंसी हुई हैं. इन बसों को यूपी पुलिस द्वारा रोका गया है. यूपी पुलिस का कहना है कि जिन मजदूरों को लेकर हरियाणा रोडवेज की बसें बुलंदशहर आई हैं. वो इन मजदूरों को उनके घर तक छोड़ कर आएं अन्यथा इनको वापस फरीदाबाद लेकर जाएं. उनके पास इन मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
ऐसे में हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक यूपी के बुलंदशहर में ही फंसे हुए हैं. बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ डिपो से देर रात से बसें बुलंदशहर में प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए चल रही हैं. जिसके चलते करीब 100 बसें यूपी के बुलंदशहर में पहुंच चुकी हैं. लेकिन अब सभी बसें वहां पर फंस गई हैं. जिसके बाद रोडवेज यूनियन ने हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मदद की गुहार लगाई है.
हरियाणा रोडवेज चालक और परिचालक बसों सहित यूपी के बुलंदशहर में फंसे पड़े हैं. जिसको लेकर उन्हें खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक ने मजदूरों को उनके घर तक छोड़ने से मना किया है. जिसके चलते उनको वापस नहीं आने दिया जा रहा है और ना ही बसों से मजदूरों को उतारा जा रहा है .
ये भी पढ़िए:LOCKDOWN 4.0: हरियाणा में मंगलवार से शुरू होगी नियमित बस सेवा
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रधान रविंदर नागर ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और मुख्यमंत्री से मामले में दखल देने की मांग की है. उनका कहना है हरियाणा रोडवेज का कर्मचारी इन आपातकालीन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं. लेकिन बार-बार उसको तंग किया जा रहा है. यूपी से अब उनकी बसों के चालक और परिचालक को वापस नहीं आने दिया जा रहा है. जिसके चलते वह लोग बेहद परेशान हैं.