फरीदाबाद: 34वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव फरीदाबाद के सूरजकुंड पहुंचे. यहां उन्होंने तमाम पुलिस बल के साथ मेले में सुरक्षा के सभी प्वाइंटों को चेक किया.
उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन से लेकर चौपाल तक के पहुंचने तक के रास्ते का जायजा लिया. मेले में इस बार ज्यादा संख्या में पुलिस कर्मचारी और तमाम दूसरे अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहेंगे. हरियाणा पुलिस डीजीपी मनोज यादव ने स्वयं सुरक्षा को लेकर रिहर्सल की और पुलिस के साथ सुरक्षा पॉइंट पर चेकिंग भी की.
हरियाणा पुलिस डीजीपी ने किया सूरजकुंड मेले का निरीक्षण. ये भी पढे़ं- फतेहाबाद में भी दिखा बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर, बंद रहे सभी बैंक
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 1 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगा. इस बार मेले में हिमाचल प्रदेश बतौर थीम स्टेट और उज्बेकिस्तान पार्टनर कंट्री के रूप में शिरकत कर रहा है. मेला परिसर को सजाने और संवारने में हरियाणा पर्यटन विभाग के अलावा हिमाचल के कारीगर भी जुटे हुए हैं.
मेले के दौरान डिजाइनर रितु बेरी के बनाए हिमाचली परिधानों में कैटवॉक होगा. नौ फरवरी को होने वाले फैशन शो में हिमाचली युवा मॉडलिंग करेंगे. प्रदेश के सभी जिलों के परिधानों को फैशन शो में शामिल किया जाएगा. डिजाइनर रितु बेरी हिमाचल के साथ-साथ हरियाणा और उज्जबेकिस्तान के परिधानों को भी फैशन शो के माध्यम से प्रदर्शित करेंगी.
मेले के दौरान दर्शकों को प्रदेश की उत्कृष्ट कारीगरी का नमूना देखने को मिलेगा. मेले में हर शाम चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचेगी. दिनभर देश विदेश के कलाकार जहां चौपाल पर प्रस्तुति देंगे, वहीं शाम को हिमाचल प्रदेश की ओर से लाइट एंड साउंड शो होगा.
ये भी पढ़ें: पंचकूलाः एजेएल और मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई