हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ में ई-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन - NEET 2022 टॉपर तनिष्का यादव

हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि एजूकेशन फॉर रूरल मिशन के तहत ये लाइब्रेरी खोली जाएंगी.

inaugurated e library in Mahendragarh
महेंद्रगढ़ में ई लाइब्रेरी का किया उद्घाटन

By

Published : Sep 27, 2022, 12:35 PM IST

महेंद्रगढ़:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ के मिर्जापुर गांव बाछौद के पंचायत भवन में निजी कोष से तैयार करवाई गई मॉडल ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन (inaugurated e library in Mahendragarh) किया. प्रदेश के सभी खंडों में एजूकेशन फॉर रूरल मिशनके तहत ये लाइब्रेरी खोली जाएंगी. महेंद्रगढ़ में 8 खंडो में मॉडल ई-लाईब्रेरी खोली जानी है. इनमें नारनौल, नांगल चौधरी, निजामपुर, अटेली, सीहमा, कनीना, महेंद्रगढ़ और सतनाली शामिल हैं. इस लाइब्रेरी में कम्प्यूटर, एसी, सीसीटीवी कैमरा, आरओ, कुर्सियां और इनवर्टर-बैटरी सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएंगी. गौरतलब है कि नीट-2022 परीक्षा (NEET 2022 Exam) में नारनौल के नजदीक बाछौद गांव की रहने वाली तनिष्का यादव ऑल इंडिया टॉपर घोषित की गई थी. इस परीक्षा में तनिष्का ने 720 में से 715 अंक हासिल किए थे.

13 सितंबर को NEET 2022 टॉपर तनिष्का यादव (NEET 2022 Topper Tanishka Yadav) को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मोबाइल कॉल पर बातचीत कर बधाई दी थी. इस दौरान छात्रा तनिष्का और उनके परिजनों ने गांव की तरफ से डिमांड रखते हुए डिप्टी सीएम से गांव में ई-लाइब्रेरी खोलने की मांग की थी. इस पर डिप्टी सीएम ने जल्द ही ई-लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया था. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने फैसला किया कि प्रदेश के सभी खंडों में इसी प्रकार की ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी.

महेंद्रगढ़ में ई लाइब्रेरी का किया उद्घाटन


इस लाइब्रेरी में युवा पीडीएफ फॉर्मेट में किताबें डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पर प्रत्येक सब्जेक्ट की किताबें उपलब्ध रहेंगी. अगर युवा चाहें तो वह अपने घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए भी ऑनलाइन लाइब्रेरी का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए युवाओं को ई बुक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा. इस मौके पर तनिष्का यादव ने उप मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की लाइब्रेरी से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस मौके पर तनिष्का ने डिप्टी सीएम के समक्ष गांव की ओर से विभिन्न मांगे रखी.


इस मौके पर प्रदेश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि ये खुशी का दिन है तनिष्का ने पूरे देश में इलाके का नाम रोशन किया है. सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. इस तरह के आयोजन से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है. लाइब्रेरी खुलने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. सभी विद्यार्थियों ने डिप्टी सीएम का इस सौगात पर आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details