महेंद्रगढ़:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ के मिर्जापुर गांव बाछौद के पंचायत भवन में निजी कोष से तैयार करवाई गई मॉडल ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन (inaugurated e library in Mahendragarh) किया. प्रदेश के सभी खंडों में एजूकेशन फॉर रूरल मिशनके तहत ये लाइब्रेरी खोली जाएंगी. महेंद्रगढ़ में 8 खंडो में मॉडल ई-लाईब्रेरी खोली जानी है. इनमें नारनौल, नांगल चौधरी, निजामपुर, अटेली, सीहमा, कनीना, महेंद्रगढ़ और सतनाली शामिल हैं. इस लाइब्रेरी में कम्प्यूटर, एसी, सीसीटीवी कैमरा, आरओ, कुर्सियां और इनवर्टर-बैटरी सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएंगी. गौरतलब है कि नीट-2022 परीक्षा (NEET 2022 Exam) में नारनौल के नजदीक बाछौद गांव की रहने वाली तनिष्का यादव ऑल इंडिया टॉपर घोषित की गई थी. इस परीक्षा में तनिष्का ने 720 में से 715 अंक हासिल किए थे.
13 सितंबर को NEET 2022 टॉपर तनिष्का यादव (NEET 2022 Topper Tanishka Yadav) को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मोबाइल कॉल पर बातचीत कर बधाई दी थी. इस दौरान छात्रा तनिष्का और उनके परिजनों ने गांव की तरफ से डिमांड रखते हुए डिप्टी सीएम से गांव में ई-लाइब्रेरी खोलने की मांग की थी. इस पर डिप्टी सीएम ने जल्द ही ई-लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया था. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने फैसला किया कि प्रदेश के सभी खंडों में इसी प्रकार की ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी.