फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला है. मारुति के साथ हुए ताजा एमओयू (Haryana signs MoU with Maruti) पर उन्होंने कहा कि अगर प्लांट लगता है तो हरियाणा के लिए अच्छी बात है लेकिन सरकार के वादे अभी तक हवा हवाई रहे हैं. 2016 में गुरुग्राम में आयोजित किए गए औद्योगिक मेले में कंपनियों के साथ किए गए एमओयू के बारे में भी जनता को जानकारी दें कि उनसे कितने युवाओं को रोजगार मिला.
उदय भान ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन की सरकार केवल हवा हवाई दावे करती है. जमीन पर उनके दावे पूरी तरह से फेल होते हैं. 2016 में लाखों रुपए खर्च करके एक उद्योग मेला गुरुग्राम में आयोजित किया गया था. इस मेले में दुनिया भर से कंपनियों 624 कंपनियों को बुलाकर 407 एमओयू साइन करवाये गये. हरियाणा सरकार का दावा था कि दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. लेकिन लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी हरियाणा के किसी युवा को कोई रोजगार नहीं मिला. ना ही किसी कंपनी ने निवेश किया.
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान बोले, सरकार की औद्योगिक नीति फेल, वादे हवा हवाई हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस उद्योग मेले में हरियाणा में 6 लाख 19 हजार करोड़ के निवेश की बात कही गई थी लेकिन किसी प्रकार का कोई निवेश नहीं आया. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है. हरियाणा सरकार रोजगार के लिए किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठा रही है. अगर प्लांट लगता है तो हरियाणा के लिए बेहद अच्छी बात है लेकिन उस प्लांट में इन के दावों की पोल भी खुलेगी. उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार मारुति के प्लांट में हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार दिलाने में सक्षम होगी.
कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई(Kuldeep Bishnoi) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात पर उदय भान ने कहा कि मुख्यमंत्री से कोई भी नेता मुलाकात कर सकता है. कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात मुख्यमंत्री के साथ उनकी निजी मुलाकात है. अपने इलाके के मुद्दों को लेकर कोई भी सीएम से मुलाकात कर सकता है. अगर मुझे जरूरत पड़ी तो मैं भी मुलाकात करूंगा. इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं होता.