फरीदाबाद:हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी के रहने वाले लोगों को बड़ी सौगात दी है. सीएम खट्टर ने कहा कि 1976 से विकास कार्यों के अभाव में रहे कॉलोनी में सभी बुनियादी सुविधाएं फरीदाबाद नगर निगम की ओर से दिया जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम जल्द से जल्द स्थानांतरण की कार्रवाई पूरी करेगा और विकास कार्यों की शुरुआत करेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को जिला लोक संपर्क और कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में उन्होंने ग्रीनफील्ड कॉलोनी (Faridabad Green Field Colony) के निवासियों की शिकायतों को सुना.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 1976 से पहले 434 एकड़ भूमि में 3 हजार 713 प्लाटों के साथ इस कॉलोनी को विकसित किया गया था. कुछ कारणों के चलते यह कॉलोनी आज तक नगर निगम को स्थानांतरित नहीं हो पाई (Faridabad Municipal Corporation) थी.
जिला लोक संपर्क और कष्ट निवारण समिति यही समस्या शनिवार को ग्रीन फील्ड कॉलोनी की आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने समिति की बैठक रखी. इस पर तुरंत आदेश देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कॉलोनी के बकाया हाउस टैक्स को पेंडिंग रखते हुए कॉलोनी की सभी सुविधाओं को नगर निगम टेकओवर करे. साथ ही जल्द यहां सड़क और सीवरेज सहित सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का कार्य शुरू करे. बैठक में कुल 17 शिकायतें रखी गईं जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया.
वहीं तीन शिकायतें पेंडिंग रखी गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2 शिकायतों पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा की ओर से रखी गई एक शिकायत पर निर्देश देते हुए कहा कि विधायकों के पास शिकायतों के लिए विधानसभा सहित कई प्लेटफार्म हैं. किसी भी विधायक की शिकायत को जिला लोक संपर्क और कष्ट निवारण समिति की बैठक में भविष्य में ना रखा जाए.
एक महिला ने मकान मालिक को लेकर सीएम से शिकायत की. शिकायत को सीएम खट्टर ने त्वरित एक्शन लेते हुए कहा कि अगर नीचे के मकान को कोई नुकसान पहुंचता है तो उसकी भरपाई भी संबंधित मकान मालिक ही करेगा. इसके साथ ही अगर मकान मालिक मनमानी करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम खट्टर ने बैठक के दौरान कई शिकायतें सुनी और उसका निस्तारण भी किया.